लखनऊ 27 फरवरी (संवाददाता) दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के मंत्री मनीष सिसौदिया की गिरफ्तारी को अनुचित बताते हुये समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मुद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक साजिश के तहत विपक्षी नेताओं को निशाना बना रही है। श्री यादव ने सोमवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि श्री सिसौदिया ने दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर कर पूरे देश के सामने एक नजीर पेश की है मगर यह पहला मौका नहीं है जब भाजपा ने विपक्षी नेताओं को निशाने पर लिया है। इसके लिये सरकार केन्द्रीय एजेंसियों इनकम टैक्स,ईडी और सीबीआई का बेजा इस्तेमाल कर रही है।...////...