प्रयागराज,27 फरवरी (संवाददाता) उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या में शामिल एक आरोपी को संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद मार गिराया वहीं मारे गये बदमाश की फायरिंग में धूमनगंज थाना प्रभारी भी जख्मी हो गये। प्रयागराज पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने संवादाताओं को बताया कि घटना में शामिल आरोपियों में धूमनगंज थाना क्षेत्र के जवाहर पार्क के जंगलों में पूरामुफ्ती थानाक्षेत्र के मल्लाहपुर निवासी अरबाज के छिपे होने की सूचना मिली। कई थानों की पुलिस, एसटीएफ और एसओजी की टीम ने चारों तरफ से घेरा डाल दिया। पुलिस ने उसे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा। उसने पुलिस पर गोलियां दागनी शुरू कर दिया। पुलिस ने भी अपने बचाव में गोली चलायी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस घायल अपराधी को स्वरूप रानी नेहरू (एसआरएन) अस्पताल ले गयी जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।...////...