झांसी 26 फरवरी (संवाददाता) उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित रानी लक्ष्मीबाई कृषि विश्वविद्यालय में बुंदेलखंड किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने रविवार को आये प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कहा कि बुंदेलखंड के किसानों की आय बढ़ाने से लेकर उन्हें अन्य जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रदेश की योगी सरकार पूरी तत्परता से काम कर रही है। यहां किसान मेला और कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में योगी सरकार के द्वारा किसानों के हित में किये गये विभिन्न कार्यों की फेहरिस्त गिनायी। इस दौरान उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने प्रदेश के सातों कृषि विज्ञान केंद्रों को जिसमें से छह रानी लक्ष्मीबाई कृषि विश्वविद्यालय में हैं और पांच जनपदों में स्थित ऐसे ही केंद्रों को एक करोड 60 लाख रूपये की योजना दी थी जिसमें से 60 लाख रूपये इन केंद्रों में मशीनरी की स्थापना और बिल्डिंग निर्माण के लिए, एक करोड़ रूपये रिवॉल्विंग फंड के रूप में दिये गये थे ताकि किसानों को उत्पादन की दृष्टि से बीज पैदा करा सकें और बेच सकें।...////...