29-Nov-2021 08:28 PM
1234743
नयी दिल्ली, 29 नवंबर (AGENCY) कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, शिव सेना सहित 14 विपक्षी दलों ने राज्य सभा के 12 सदस्यों के निलम्बन को अलोकतांत्रिक बताते हुए सरकार के इस कदम की कड़ी निंदा की है।
राज्य सभा में विपक्षी दलों के नेताओं ने सोमवार को यहां जारी एक संयुक्त बयान में कहा कि 12 सदस्यों का पूरे सत्र के लिए निलम्बन पूरी तरह से नियमों का उल्लंघन है और सरकार की तरफ से की गई यह कार्रवाई दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है।
बयान में कहा गया है कि सदन में विपक्षी दलों के नेताओं की मंगलवार को बैठक होगी जिसमें सरकार की इस कार्रवाई के मद्देनजर आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कदम राज्य सभा की नियमावली का उल्लंघन है और विपक्ष इस बारे में अपनी रणनीति पर विचार करेगा।
सरकार के इस कदम के खिलाफ जारी संयुक्त बयान में तृणमूल कांग्रेस शामिल नहीं है। जिन दलों ने यह बयान जारी किया है उनमें कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, द्रमुक, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, शिवसेना, तेलंगाना राष्ट्र समिति, राष्ट्रीय जनता दल, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, जनता दल-एस, आईयूएमएल, एलजेडी, आम आदमी पार्टी, एमडीएमके शामिल है।...////...