वैश्विक आर्थिक चुनौतियों से निटपने में भारत अमेरिका सहयोग जारी रहेगा: सीतारमण
11-Nov-2022 06:28 PM 1234740
नयी दिल्ली 11 नवंबर (संवाददाता) केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अमेरिकी की वित्त मंत्री डॉ येल्लेन के साथ चर्चा के बाद कहा कि वैश्विक आर्थिक चुनौतियों से निपटने के लिए भारत अमेरिका के साथ करीब सहयोग जारी रखेगा और बहुपक्षीय सहयोग को भी मजबूत बनाता रहेगा। श्रीमती सीतारमण ने डॉ येल्लेन के साथ भारत अमेरिका आर्थिक एवं वित्तीय साझेदारी पर 9वीं बैठक में भाग लेने के बाद अपने बयान में यह बात कही। उन्होंने डॉ येल्लने और उनके प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुये कहा कि अमेरिका के साथ एक विश्वसनीय साझेदार के तौर पर संबंध को भारत बहुत महत्व देता है। दोनों देशों के बीच परंपरागत तौर पर मजबूत द्विपक्षीय संबंध है जो समान मूल्यों, बहुत से मुद्दों पर हितों की संरक्षा और नागरिक से नागरिक के बीच संपर्क पर आधारित है। दोनों देशों के बीच मजबूत संबंध को और मजबूती तत मिलती है जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच लागतार चर्चा करते हैं। उन्होंने कहा कि क्वाड और इंडो पेसिफिक आर्थिक फ्रेमवर्क से भी दोनों देशों के बीच सहयोग को बढ़ा है। इनसें वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा , सशक्त आपूर्ति नेटवर्क, स्वच्छ ऊर्जा तकनीक, हरित इंफ्रास्ट्रक्चर , जलवायु वित्त और विकासशील टिकाउ अर्थव्यवस्थाओं की दिशा में मजबूत सहयोग को बल मिला है। श्रीमती सीतारमण ने कहा कि दोनों देशों के बीच भागीदारी में आर्थिक और वित्तीय साझेदारी अति महत्वपूर्ण है। आज यह बैठक दोनों देशों के आर्थिक सहयोग को व्यापक स्तर पर ले जाने के साथ ही बिजनेस से बिजनेस संपर्कों और वैश्विक आर्थिक चुनौतियों से निपटने में नीतिगत पहल करने में मददगार होगी। श्रीमती सीतारमण ने कहा कि यह बैठक ऐसे समय हो रही जब भारत जी 20 की मेजबानी करने जा रहा है और अभी आठ नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसके लिए प्रतीक चिन्ह का अनावरण किया है जो वसुधैव कुटुंबकम: एक पृथ्वी, एक परिवार , एक भविष्य की अवधारणा पर आधारित है। इस बैठक में आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ के साथ ही फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पॉवेल्ल, भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास, सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉ अनंत वी नागेश्वरन को दोनों देशों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने भाग लिया। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुख ने वुर्चअली शिरक्त की।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^