वाराणसी, 01 मई (संवाददाता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि निकाय चुनाव में वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विजय पक्की है और इसमें किसी को जरा भी संदेह नहीं है। शिवपुर स्थित मिनी स्टेडियम से नगर निकाय चुनाव के लिए जनसभा को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि वाराणसी के मेयर पद प्रत्याशी अशोक तिवारी पर बाबा विश्वनाथ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आशीर्वाद है। बीते नौ साल में काशी के साथ साथ पूरा देश बदल चुका है। हमने बिना भेदभाव के सरकारी योजनाओं का लाभ सबको प्रदान किया है।...////...