जौनपुर, 01 मई (संवाददाता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि विकास और सुरक्षा की गारंटी के लिए डबल इंजन की सरकार के साथ नगरीय निकायों के चुनाव में ट्रिपल इंजन की सरकार बनना जरूरी है। बीआरपी इंटर कॉलेज मैदान पर श्री योगी ने कहा कि प्रदेश में विकास और सुरक्षा की गारंटी के लिए नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनना जरूरी है । उन्होंने नगर निकायों को भ्रष्टाचार मुक्त व विकसित करने के लिए नगर निकायों में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का आवाहन किया और कहा कि सरकार नगरों के विकास कार्यों में धन की कमी नहीं होने देगी।...////...