मुंबई, 24 जुलाई (संवाददाता) दिग्गज इस्पात विनिर्माता समूह टाटा स्टील का समेकित लाभ चालू वित्त वर्ष 2023-24 की जून में समाप्त पहली तिमाही एक साल पहले इसी अवधि की तुलना में 92 प्रतिशत सिमट कर करीब 634 करोड़ रुपये रह गया। वैश्विक स्तर पर कारोबार करने वाली इस कंपनी ने पिछले वर्ष इसी दौरान समेकित रूप से 7,765 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। आलोच्य अवधि में कपंनी का समेकित परिचालन राजस्व भी सालाना आधार पर छह प्रतिशत घट कर करीब 59,490 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में राजस्व 63,430 करोड़ रुपये था। तिमाही दर तिमाही आधार पर लाभ में 63 प्रतिशत और राजस्व में पांच प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी।...////...