आईसीआईसीआई बैंक का मुनाफा 40 प्रतिशत बढ़ा
22-Jul-2023 04:50 PM 1234722
नयी दिल्ली 22 जुलाई (संवाददाता) निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 9648 करोड़ रुपये का लाभ कमाया है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 6905 करोड़ रुपये की तुलना में 39.7 प्रतिशत अधिक है। निदेशक मंडल की बैठक के बाद बैंक ने आज यहां जारी वित्तीय लेखाजोखा में कहा कि 30 जून को समाप्त इस तिमाही में उसकी शुद्ध ब्याज 18227 करोड़ रुपये रही है जाे जून 2022 में समाप्त तिमाही के 13210 करोड़ रुपये की तुलना में 38 प्रतिशत अधिक है। बैंक ने कहा कि इस तिमाही में उसका सकल एनपीए 3.41 प्रतिशत से घटकर 2.76 प्रतिशत पर आ गया और शुद्ध एनपीए 0.70 प्रतिशत से घटकर 0.48 प्रतिशत पर रहा। बैंक ने विभिन्न मदों के लिए 1292.44 करोड़ रुपये के प्रावधान किये हैं जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इस मद में 1143.82 करोड़ रुपये के प्रावधान किये गये थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^