नयी दिल्ली24 जुलाई (संवाददाता) सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने इस वर्ष 30 जून को समाप्त तिमाही में 3535 करोड़ रुपये का लाभ कमाया है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 2022 करोड़ रुपये की तुलना में 75 प्रतिशत अधिक है। बैंक ने निदेशक मंडल की बैठक के बाद जारी वित्तीय लेखाजोखा में कहा कि 30 जून को समाप्त इस तिमाही में उसकी शुद्ध ब्याज आय 27.72 प्रतिशत बढ़कर 8666 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह राशि 6785 करोड़ रुपये रही थी।...////...