मुजफ्फरनगर 08 जून (संवाददाता) उत्तर प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि सरकार ने शुकतीर्थ एवं वहलना के विकास के लिए 32 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत की है। इससे गंगा की उच्च धारा को घाट तक लाया जायेगा और अन्य कार्य भी करायें जायेंगे। श्री अग्रवाल ने गुरूवार को बताया कि प्रदेश सरकार ने शुकतीर्थ धाम के विभिन्न मुख्य मार्गो पर कलाकृतियों, लैडिंग स्केप एवं म्यूरल तथा साइनेज आदि कार्यो के लिए तीन करोड़ रूपये, टीएफसी एवं पार्किग के निर्माण के लिए 13 करोड रूपये, निर्मित पार्किग का जीर्णोद्वार कराने के लिए पांच करोड औरगंगा घाट के उच्चीकरण के लिए नौ करोड की धनराशि स्वीकृत की है।...////...