07-Oct-2022 07:52 PM
1234728
मुंबई 07 अक्टूबर (संवाददाता) वैश्विक स्तर से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर एनर्जी, तेल और आईटी जैसे समूहों में हुयी बिकवाली के कारण आज शेयर बाजार दबाव में दिखा जिससे सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद हुआ।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 30.81 अंक टूटकर 58191।29 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 17.15 अंक उतरकर 17314.65 अंक पर रहा। मझौली कंपनियां जहां दबाव में दिखी वहीं छोटी कंपनियों में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप 0.15 प्रतिशत टूटकर 25384.80 अंक पर जबकि स्मॉलकैप 0.30 प्रतिशत चढ़कर 29182.93 अंक पर रहा।
बीएसई में अधिकांश समूह गिरावट में रहा जिसमें तेल एवं गैस में सबसे अधिक 0.78 प्रतिशत, एनर्जी में 0.72 प्रतिशत, आईटी 0.57 प्रतिशत की गिरावट रही। इस दौरान सीडी में 2.13 प्रतिशत और टेलीकम्युनिकेशंस में 0.91 प्रतिशत की तेजी रही। बीएसई में कुल 3553 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1862 बढ़त में और 1576 गिरावट में रही जबकि 115 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
वैश्विक स्तर पर प्रमुख समूह गिरावट में रहे जिसमें ब्रिटेन का एफटीएसई 0.12 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 0.07 प्रतिशत, जापान का निक्केई 0.71 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.55 प्रतिशत शामिल है।...////...