मॉस्को, 14 अप्रैल (संवाददाता) रूस ने 2023 की पहली तिमाही में अमेरिकी नागरिकों को लगभग 1,000 वीजा जारी किये, जिनमें ज्यादातर निजी और पर्यटक वीजा थे। रूसी विदेश मंत्रालय के दूतावास विभाग के निदेशक एलेक्सी क्लिमोव ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, “इस साल की पहली तिमाही में, अमेरिकी नागरिकों को लगभग 1,000 वीजा जारी किये गये थे, जिनमें से अधिकांश पर्यटक और निजी वीजा थे। हमने कारोबार वीजा के लिए बेहद कम मांग देखी और केवल कुछ दर्जन कारोबार वीजा जारी किये गये हैं।...////...