वाशिंगटन, 14 अप्रैल (संवाददाता) माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने ‘ट्विटर ब्ल्यू’ उपयोगकर्ताओं के लिए ट्वीट में अक्षरों की अधिकतम संख्या 10,000 तक बढ़ा दी है और बोल्ड एवं इटैलिक टेक्स्ट फॉर्मेटिंग फंक्शन भी पेश किया है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उसने अपने ट्विटर राइट अकाउंट पर कहा, “हम ट्विटर पर लिखने और पढ़ने के अनुभव में सुधार कर रहे हैं! आज से, ट्विटर बोल्ड और इटैलिक टेक्स्ट फॉर्मेटिंग के साथ 10,000 अक्षरों तक के ट्वीट की अनुमति देता है। इन नई सुविधाओं का उपयोग करने के वास्ते ट्विटर ब्लू के लिए साइन अप करें।...////...