लखनऊ 10 अगस्त (संवाददाता) राष्ट्रीय लाेकदल (रालोद) के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने साफ किया है कि उनकी पार्टी विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ का अटूट हिस्सा है और उसकी भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से नजदीकियों की अटकलें कोरी अफवाह हैं। श्री दुबे ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि रालोद की भाजपा से बढ़ती नजदीकियों की सूचना महज कोरी अफवाह है। पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी विदेश में होने के कारण पिछले दिनों ‘इंडिया’ की बैठक में हिस्सा नही ले सके थे वहीं बुधवार को रालोद विधायकों की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसानो की समस्यायो को लेकर थी। इसका सह अर्थ कतई न निकाले कि रालोद सत्तारू दल के साथ मिल कर चुनाव लड़ेगी।...////...