लखनऊ 08 अगस्त (संवाददाता) धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण मथुरा में पर्यटन विभाग द्वारा ब्रज तीर्थ विकास परिषद की ओर से मुक्तकाशीय रंगमंच के पुनर्विकास का कार्य 1202.12 लाख रूपये की धनराशि से किया जा रहा है। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने मंगलवार को बताया कि इस आडिटोरियम में लगभग 900 लोगों के बैठने की क्षमता है। स्टेज पर साइक्लोरामा, आधुनिक लाइटिंग व्यवस्था, एकोस्टिक का कार्य, फायर फाइटिंग, एयर कंडीशनिंग था विद्युतीकरण आदि का कार्य कराये जाने का निर्णय लिया गया है। मुक्तकाशीय रंगमंच के शुरू होने पर यह शहर के लिये सांस्कृतिक उत्थान से संबंधित विभिन्न गतिविधियों के आयोजन में अहम भूमिका निभायेगा।...////...