झांसी 10 जुलाई (संवाददाता) उत्तर प्रदेश के झांसी में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने स्वतंत्रता दिवस पर जिले में प्रस्तावित दूसरे चरण के वृहद वृक्षारोपण के लिए गुरूवार को तैयारियों का जायजा लिया। इस संबंध में आहूत बैठक में विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में जिलाधिकारी ने 15 अगस्त को दूसरे चरण में होने जा रहे वृहद वृक्षारोपण की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने इस दौरान रोपे जाने वाले पौधों की जीवितता सुनिश्चित करने और रोपण स्थलों पर शत प्रतिशत जियाे टैगिंग किये जाने साथ ही रोपण स्थलों का स्थलीय सत्यापन किये जाने के संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिये।...////...