24-Jul-2022 08:35 AM
1234685
वारस, 24 जुलाई (वार्ता /स्पूतनिक) पोलैंड में शक्तिशाली तूफान के कारण एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और 36,000 लोगों को बिजली के बिना रहना पड़ा।
सरकारी सुरक्षा केंद्र ने यह जानकारी दी है। सुरक्षा केंद्र ने शनिवार को बताया कि पोलैंड के मध्य और दक्षिण-पूर्वी क्षेत्रों में तूफान का प्रकोप है।
सुरक्षा केंद्र ने एक बयान में कहा, "एक व्यक्ति की मौत हो गई, 409 को निकाला गया... 39,000 से अधिक लोगों को बिजली के बिना रहना पड़ रहा है।"
विज्ञप्ति के अनुसार दुखद मौत माजोविया प्रांत में हुई, जहां तेज हवाओं के कारण एक पेड़ को गिर गया और एक बुजुर्ग महिला मौत हो गयी।...////...