26-Jun-2022 09:06 AM
1234725
तेहरान 26 जून (वार्ता/शिन्हुआ) ईरान और यूरोपीय संघ(ईयू) ने ईरानी परमाणु समझौते को पुनर्जीवित करने के लिए आने वाले दिनों में ईरान और अमेरिका के बीच अप्रत्यक्ष वार्ता को फिर से शुरू करने की घोषणा की है।
ईयू की विदेश नीति के प्रमुख जोसेफ बोरेल ने ईरानी विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन के साथ संयुक्त टेलीविज़न प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पिछले लंबित मुद्दों का तुरंत हल करने के प्रयासों के तहत वार्ता शीघ्र होगी।
श्री बोरेल ने ब्रिटेन, चीन, फ्रांस, रूस और जर्मनी का जिक्र करते हुए कहा , “ ईरान, अमेरिका और ईयू के बीच बातचीत वियना में नहीं होगी क्योंकि वे पी4+1 प्रारूप में नहीं होंगे। वार्ता संभवत: शायद खाड़ी के करीब अथवा किसी खाड़ी देश में होगी।”
उन्होंने कहा , “ हमें आने वाले दिनों में बातचीत फिर से शुरू करने और गतिरोध को तोड़ने की उम्मीद है। तीन महीने हो गये हैं और हमें काम में तेजी लाने की जरूरत है। मैं ईरान और अमेरिका के निर्णय से बहुत खुश हूं।”
अमीर-अब्दुल्लाहियन ने कहा , “हम जल्द ही फिर से शुरू होने वाली समझौता वार्ता के दौरान मौजूद समस्याओं और मतभेदों को हल करने का प्रयास करेंगे।...////...