27-Jun-2022 08:32 AM
1234687
कैनबरा 27 जून (वार्ता/शिन्हुआ) नासा ने 27 साल में पहली बार ऑस्ट्रेलिया की धरती से सोमवार को पहला राकेट प्रक्षेपित किया।
द ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन के अनुसार बारिश और हवा के कारण प्रक्षेपण में विलंब के बाद आज तड़के नादर्न टेरिटोरी में अर्नहेम स्पेस सेंटर से सबऑर्बिटल साउंडिंग रॉकेट ने सफलतापूर्वक उड़ान भरी।
वर्ष 1995 के बाद यह पहला मौका है जब अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने ऑस्ट्रेलिया से एक रॉकेट लॉन्च किया है और विदेशी धरती पर एक वाणिज्यिक लॉन्चपैड से इसका पहला प्रक्षेपण किया है।
नासा ने कहा कि रॉकेट, एनटी से उड़ान भरने वाले तीन में से पहला, दक्षिणी गोलार्ध में केवल खगोल भौतिकी अध्ययन करने के लिए अंतरिक्ष में लगभग 300 किमी की यात्रा की, नासा ने कहा।
नादर्न टेरिटोरी की मुख्यमंत्री नताशा फाइल्स ने इस प्रक्षेपण को ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहद गर्व का क्षण बताया।
अर्नहेम स्पेस सेंटर का स्वामित्व और संचालन इक्वेटोरियल लॉन्च ऑस्ट्रेलिया (ईएलए) करता है , जिसका लक्ष्य 2024 तक प्रतिवर्ष 50 लॉन्च की मेजबानी करना है। अगला लॉन्च चार जुलाई को होगा।...////...