नयी दिल्ली, 23 अगस्त (संवाददाता) युवा भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल का कहना है कि उनकी और कप्तान रोहित शर्मा की विपरीत बल्लेबाजी शैली उनकी सफल साझेदारियों का कारण है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को गिल के हवाले से कहा, “मुझे लगता है कि वह (रोहित) जिन क्षेत्रों को निशाना बनाते हैं, वह मुझसे थोड़े अलग हैं। उन्हें पावरप्ले में हवाई शॉट खेलना पसंद है। मैं ऐसा खिलाड़ी हूं जो फील्डरों के बीच जगह ढूंढकर चौके लगाना पसंद करता है, जबकि वह छक्के मारना पसंद करते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि यह संयोजन अच्छा काम करता है।...////...