नयी दिल्ली 23 अगस्त (संवाददाता) मास्टरकार्ड ने इस वर्ष भारत में हो रहे आईसीसी पुरूष क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए वैश्विक साझेदारी करने की आज घोषणा की। इस वर्ष 05 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच भारत में यह विश्व कप का आयोजन होगा। इसके लिए मास्टरकार्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के साथ यह साझेदारी की है। मास्टरकार्ड ग्राहकों और कार्डधारकों को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए खेल प्रायोजन/स्पोर्ट्स स्पॉन्सरशिप की अपनी विरासत को जारी रखने के उद्देश्य से करार किया है। भारत, दक्षिण एशिया और दुनिया के कई देशों में क्रिकेट लोकप्रिय खेलों में से एक है और विश्व कप शृंखला प्रशंसकों को रोमांच के केंद्र में रखता है और उन्हें खेल का अभूतपूर्व अनुभव लेने का अवसर प्रदान करता है।...////...