डबलिन, 22 अगस्त (संवाददाता) टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त लेने के बाद भारतीय टीम बुधवार को आयरलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 में नये खिलाड़ियों को आज़मा सकती है। दूसरे टी20 में पहली बार भारत के लिये बल्लेबाजी करने का मौका मिलने पर रिंकू सिंह ने 21 गेंद पर 38 रन की प्रभावशाली पारी खेली, जिसके लिये उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया। चीन के हांग्झोउ में 23 अक्टूबर से होने वाले एशियाई खेलों के लिये रिंकू तैयार हैं, हालांकि कप्तान जसप्रीत बुमराह हांग्झोउ जाने वाले अन्य खिलाड़ियों को भी मैदान पर उतरने का मौका देना चाहेंगे।...////...