प्रयागराज 30 अप्रैल (संवाददाता) उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधते हुये रविवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचारियों और माफियाओं को संरक्षण देने वालों को जनता एक बार फिर सबक सिखाने जा रही है। श्री मौर्य ने कहा कि देश व प्रदेश में डबल इंजन वाली सरकार जनता के समर्थन और आशीर्वाद से बनी है जो जन अपेक्षाओं को पूरा करते हुए गांव, गरीब, किसान, नौजवान और समाज के सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखते हुए काम कर रही है। श्री मौर्य ने जनता से नगर निकाय चुनाव में भाजपा को वोट देकर शहरों में भाजपा की सरकार बनाने की अपील की।...////...