अयोध्या, 29 अप्रैल (संवाददाता) उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुये शनिवार को कहा कि अयोध्या में जिन लोगों ने कारसेवकों पर गोली चलाने का काम किया था, जनता निकाय चुनाव में उनकी जमानत जब्त करने का काम करेगी। मणिरामदास छावनी के श्रीराम सत्संग भवन में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए श्री पाठक ने कहा कि अयोध्या में जिन लोगों ने कारसेवकों पर गोली चलाने का काम किया था, जनता उनकी जमानत जब्त करने का काम करेगी।...////...