नयी दिल्ली, 06 मार्च (संवाददाता) पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर भारतीय टूर्नामेंट लेजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) में एशिया लायंस के लिये खेलते हुए नज़र आयेंगे। आयोजकों ने सोमवार को इसकी घोषणा की। आमिर ने एशिया लायंस में शामिल होने के बाद कहा, "मैं एलएलसी मास्टर्स 2023 का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रहा हूं। मैं अपने कुछ पूर्व साथियों के अलावा कुछ ऐसे दिग्गजों के साथ भी खेलूंगा जिन्हें खेलता देखते हुए मैं बड़े हुआ हूं, जैसे शोएब अख्तर और अब्दुल रज्जाक। मुझे पूरा यकीन है कि यह एक रोमांचक प्रतियोगिता होने जा रही है, और मैं इसके लिए उत्सुक हूं।...////...