पर्थ, 06 मार्च (संवाददाता) ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज झे रिचर्डसन हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण भारत के खिलाफ 17 मार्च से शुरू होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय शृंखला से बाहर हो गये हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने सोमवार को इसकी घोषणा करते हुए बताया कि नेथन एलिस ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड में उनकी जगह लेंगे। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार, रिचर्डसन का इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन में मुंबई इंडियन्स के लिये खेलना भी मुश्किल है।...////...