अहमदाबाद 07 मार्च (संवाददाता) रंगो के त्योहार होली के मौके पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल-2023) में जीत के संकल्प के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने मंगलवार को अपनी नयी रंगबिरंगी जर्सी का अनावरण किया। इस अवसर पर भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) सचिव जय शाह, मेंटोर गौतम गंभीर, कप्तान के एल राहुल और टीम के स्वामी डा संजीव गोयनका के अलावा कुनाल पांड्या और आवेश खान मौजूद थे। गहरे नीले रंग में नारंगी पट्टियों वाली खूबसूरत जर्सी को जानेमान डिजाइनर कुनाल रावल ने डिजाइन किया है।...////...