कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से न रहे वंचित : गिरीश चंद्र यादव
24-Dec-2023 06:47 PM 1234652
जौनपुर 24 दिसम्बर (संवाददाता)उत्तर प्रदेश के खेल और युवा कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव ने कहा है कि आज सरकार की दूरदर्शी नीतियों से लोगों को बहुत लाभ हो रहा है, केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों को मिले, कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जनपद के विकासखंड सिकरारा की ग्राम पंचायत भुवाखुर्द और बिश्वा, सिरकोनी की ग्राम पंचायत बीबीपुर और सुगुलपुर, केराकत की ग्राम पंचायत बन्तरी और पारापाटी, डोभी की ग्राम पंचायत बरामनपुर और हीरापुर, रामनगर की ग्राम पंचायत चढ़ई ढेकहा और पड़राव, बरसठी की ग्राम पंचायत सोतीपुर और खोइरी, मछलीशहर की ग्राम पंचायत कल्यानपुर और सेमरहों, मुंगराबादशाहपुर की ग्राम पंचायत गरियांव और बुढन्सारपुर, महराजगंज की ग्राम पंचायत रामनगर और रसिकापुर, बदलापुर के ग्राम पंचायत तियरा और रामपुर, सुईथाकला की ग्राम पंचायत भुसौड़ी और बसिरहॉ, शाहगंज की ग्राम पंचायत कलापुर और कनवरीया में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग गिरीश चन्द्र यादव करंजाकला के छबीलेपुर गांव में एवं विकास खण्ड शाहगंज के करवरियां में विकसित भारत संकल्प यात्रा में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर खेलमंत्री ने लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये और कहा कि आज सरकार की दूरदर्शी नीतियों से लोगो को बहुत लाभ हो रहा है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोगो तक सरकार की जनहितकारी योजनाओं का लाभ मिल सके तथा लोगो को इसके बारे में जानकारी मिल सके। केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ सभी पात्रों को मिलें, कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। इस मौके पर लाभार्थियों को आवास, किसान सम्मान निधि प्रमाण पत्र वितरित किए गए एवं विकसित भारत निर्माण में सहयोग हेतु शपथ दिलाया गया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^