फिरोजाबाद 24 दिसंबर (संवाददाता) उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद में रविवार को नारायण महाविद्यालय में स्मार्ट फोन वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि पर्यटन एवं संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह ने स्मार्ट फोन वितरित किये। इस अवसर पर उन्होंने छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन का प्रयोग अपने जीवन में आगे बढ़ने और उच्च शिक्षा प्राप्त कर कैरियर बनाने में करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्राचार्य वीके सिंह ने स्टाफ के साथ कैबिनेट मंत्री का स्वागत किया। इसके बाद कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर कैबिनेट मंत्री ने किया। इसके बाद मंत्री ने 293 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किये।...////...