नयी दिल्ली 26 जुलाई (संवाददाता) पावर क्षेत्र को वित्त उपलब्ध कराने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न कंपनी आरईसी लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 2961 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 2447 करोड़ रुपये की तुलना में 21 प्रतिशत अधिक है। कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक विवेक कुमार देवांगन ने आज यहां निदेशक मंडल की बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में वित्तीय लेखाजोखा पेश करते हुये कहा कि आरईसी का प्रर्दशन बेहतर बना हुआ है। कंपनी तीन लाख करोड़ के ऋण उपलब्ध कराने के करार कर चुकी है।...////...