जौनपुर, 26 मई (संवाददाता) उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने जौनपुर में कांग्रेस की खराब स्थिति को देखते हुए जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज़ को पद मुक्त करते हुए नया कार्यवाहक जिलाध्यक्ष अजय सोनकर को नियुक्त करते हुए नयी जिला कमेटी बनाने का निर्देश दिया है। प्रदेश अध्यक्ष श्री खाबरी द्वारा जारी पत्र में स्पष्ट रूप से अजय सोनकर को कार्यवाहक जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है, इसके पहले फैसल हसन तबरेज थे। उनके कार्यकाल के दौरान कांग्रेस की जो कुछ साख बची थी वह भी खत्म होने के कगार पर पहुंच गयी थी।...////...