लखनऊ 27 मई (संवाददाता) राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शनिवार को तेज रफ्तार आंधी और बारिश ने जम कर कहर बरपाया। आंधी पानी से सैकड़ों पेड़ उखड़ कर जमीन पर आ गिरे जबकि बिजली के पोल धराशायी होने से दर्जनों इलाके अंधेरे में डूब गये। मौसम के बदले मिजाज से आम,जामुन समेत कई अन्य फलो की फसल बर्बाद होने से बागवानो को भारी नुकसान का सामना करना पडा है। राज्य में मौसम जनित हादसों में 20 से अधिक लोगों के हताहत होने की सूचना है। पेड़ और बिजली के पोल गिरने से कई लोग चुटहिल हुये वहीं यातायात बाधित होने से लोगों को भीषण जाम का सामना करना पड़ा। लखनऊ में दोपहर अचानक मौसम ने करवट बदली और देखते ही देखते काले बादलों ने आकाश को ढक दिया। तेज रफ्तार आंधी के बीच दृश्यता स्तर कम होने से वाहन चालकों को हेड लाइट जलानी पड़ी। आंधी के बाद तूफानी हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुयी जिसके चलते वाहन जहां के तहां खड़े हो गये।...////...