ललितपुर 26 मई (संवाददाता) उत्तरप्रदेश के ललितपुर में थाना मडावरा अंतर्गत ग्राम रनगांव निवासी रामसिंह ने शुक्रवार को पत्नी जसोदा को आपसी कलह के चलते केरोसिन डालकर आग लगा दी जिससे वह जलकर गम्भीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को उपचार हेतु मडावरा स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहाँ हालत गम्भीर होने पर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया जहां जसोदा ने पुलिस को बताया कि उसके पति ने उसे जलाया है।...////...