बरेली11 अगस्त (संवाददाता) उत्तर प्रदेश में बरेली के एक न्यायालय ने 14 साल पुराने मामले में नकली देसी घी बनाने एक व्यापारी समय पांच लोगों को उम्र कैद की सजा सुनाई है। सभी पर 50-50 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया है। नकली देसी घी बनाने पर अपर सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार यादव ने गुरुवार को उम्रकैद की सजा सुनाई है साथ ही सभी पर 50-50 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया है। सरकारी वकील तेजपाल सिंह राघव ने बताया कि नकली देसी घी बनाने मामले में कुल आठ गवाह अदालत में पेश किए। अपर सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार यादव ने अभियुक्त रजनीश और अनुपम को बरी कर दिया। अभियुक्त महेश, योगेंद्र, लोकमन, सत्यप्रकाश और टिन्नी उर्फ सुबोध को दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई।...////...