19-Mar-2022 06:43 PM
1234746
नयी दिल्ली, 19 मार्च (AGENCY) कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने कोरोना की पाबंदियां खत्म होने के बाद इस वर्ष होली के त्योहार पर व्यापार में पिछले वर्ष के मुकाबले लगभग 30 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान लगाया है।
कैट ने शनिवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि होली के मौसम में 20 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का व्यापार हुआ और चीनी सामान का न केवल व्यापारियों ने बल्कि आम जनता ने भी पूर्ण बहिष्कार किया। होली से जुड़े सामान का लगभग 10 हजार करोड़ रुपए का आयात होता है, जो इस वर्ष न के बराबर है।
कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि इस वर्ष होली की त्यौहारी बिक्री में चीन निर्मित सामान का व्यापारियों एवं ग्राहकों ने बहिष्कार किया और केवल भारत में बने हर्बल रंग एवं गुलाल, पिचकारी, गुब्बारे, चंदन, पूजा सामग्री, परिधान सहित अन्य सामानों को जमकर खरीदा है। इसके अलावा मिठाइयां, सूखे मेवे, उपहार, फूल एवं फल, कपड़े किली एफएमसीजी उत्पाद समेत अन्य अनेकों उत्पादों का भी बड़ा व्यापार हुआ।
कैट ने बताया कि होली पर हुए कारोबार से उत्साहित व्यापारी शादी के सीजन की तैयारियों में जुट गए हैं। उन्हें उम्मीद है कि कोरोना की पाबंदियाें के खत्म होने से उनका व्यापार फिर से पटरी पर लौट आयेगा।...////...