16-Oct-2022 06:25 PM
1234661
बुलंदशहर 16 अक्टूबर (संवाददाता) गंगा की निर्मलता व निरंतरता पर जनजागरण करने तथा समाज के सहभाग व सरकारों को जिम्मेदारी समझने के निमित्त राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के तत्वावधान में आयोजित सुप्रसिद्ध विचारक के एन गोविंदाचार्य की गंगा संवाद यात्रा ने छह दिनों में 62 किलोमीटर की दूरी तय की है।
यह यात्रा 11 अक्टूबर को उत्तरप्रदेश में बुलन्दशहर जिले के नरौरा से आरंभ हुयी थी और अब तक 62 किलोमीटर की पदयात्रा पूर्ण कर ली है। उत्तरप्रदेश के जिलों बुलंदशहर, संभल व बदायूं में पहयात्रा गाँव विचपूरी सैलाब, गाँव रसलपुर, गुनौर, गाँव सैजना मुस्लिम, गाँव धनपुरी, गाँव दुबारी कलां, गाँव मीरपुर, गाँव वेरपुर मेहरानी, गाँव फतेहपुर, गाँव नगरीया, गाँव कदरावाद, गाँव गणेशपुर, ज़रीफ़ नगर, रसूलपुर, रामबीर नगर, गाँव उस्मानपुर, गाँव दहगवां, गाँव बागवाला आदि में जा चुकी है।...////...