बदायूं 23 दिसंबर (संवाददाता) उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को कहा कि विपक्षी दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान करते हैं लेकिन देश और प्रदेश में आज उनकी ही गारंटी चलती है। श्री मौर्य ने आज यहां सम्राट अशोक चौराहे का लोकार्पण किया। इस दौरान केन्द्रीय राज्य मन्त्री बीएल वर्मा सहित भाजपा सांसद और विधायक मौजूद रहे। यहां उन्होंने कस्बा विल्सी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार की उपलब्धियों क़ो जनता के समक्ष रखा। इस दौरान डिप्टी सीएम ने जिले के लिए 19.5 करोड रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।...////...