ब्राजील में कोरोना 1,84,311 नए मामले
05-Feb-2022 10:17 AM 1234691
साओ पाउलो 05 जनवरी (वार्ता/ शिन्हुआ) ब्राजील में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 1,84,311 नए मामले दर्ज किये गये तथा 493 मरीजों की मौत हो गयी। इसके साथ ही यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 2, 6,275,831 तथा मृतकों की संख्या 6, 30,494 हो गयी। स्वास्थ्य सचिवों की राष्ट्रीय परिषद ने बताया कि दक्षिण अमेरिकी देश ब्राजील में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट की वजह से इस संक्रमण की नई लहर पिछले दिसंबर महीने में आई। परिषद ने बताया कि देश में कोरोना वायरस से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत 40.70 करोड़ टीके राज्यों, नगर पालिकाओं तथा संघीय जिला को वितरित किये जा चुके हैं। इनमें से 35.90 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 से होने वाली मौते के मामले में ब्राजील अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है। वहीं इस संक्रमण के मामले में यह अमेरिका तथा भारत के बाद तीसरे नंबर पर है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^