04-Feb-2022 08:40 AM
1234681
कुआलालम्पुर 04 फरवरी (वार्ता/शिन्हुआ) मलेशिया में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 5,720 नए मामले समाने आने के साथ ही देश में इस संक्रमण से प्रभावित होने वाले कुल लोगों की संख्या बढ़कर 28,87,780 हो गयी है।
मलेशिया के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि गुरूवार मध्यरात्रि तक पिछले 24 घंटों के दौरान दर्ज किये गये नए मामलों में 130 मामले विदेशों से आए हुए लोगों से संबंधित हैं। जबकि 5,590 स्थानीय संक्रमण के मामले हैं।
इस दौरान इस महामारी से आठ मरीजों की मौत हुयी, जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 32,000 हो गया।
मंत्रालय के अनुसार इस दौरान 3,968 लोग कोरोना से ठीक हुए। इसके बाद इस महामारी को मात देने वाले कुल लोगों की संख्या 27,94,354 हो गयी। मौजूदा समय में यहां कोरोना 61,426 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 114 का उपचार सघन चिकित्सा कक्ष में चल रहा है। वहीं 56 लोगों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।...////...