11-Mar-2023 11:15 PM
1234673
मनामा (बहरीन) 11 मार्च (संवाददाता) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बहरीन की राजधानी मनामा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय संसदीय संघ (आईपीयू) 146वें सम्मेलन से इतर आस्ट्रेलिया, बंगलादेश, ओमान, बहरीन एवं माॅरीशस के अपने समकक्षों के साथ कई महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठकों में भाग लिया। लोकसभा सचिवालय के अनुसार श्री बिरला ने ऑस्ट्रेलिया के हाउस ऑफ रिप्रंजटेटिव्स के अध्यक्ष मिल्टन डिक, बंगलादेश की संसद की अध्यक्ष डॉ शिरीन शरमीन चौधरी, मॉरीशस की राष्ट्रीय असेंबली के स्पीकर सुरूजदेव फकीर, ओमान सल्तनत की मजलिस ए शूरा के अध्यक्ष खालिद हिलाल नसीर अल मावली और बहरीन के काउंसिल ऑफ रिप्रजंटेटिव्स के अध्यक्ष अहमद बिन सलमान अल मुस्लमान के साथ द्विपक्षीय बैठकों में भाग लिया। श्री बिरला ने ऑस्ट्रेलिया की प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष मिल्टन डिक के साथ द्विपक्षीय वार्ता में विश्वास व्यक्त किया कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच संसदीय संबंध दोनों लोकतंत्रों के बीच नियमित संसदीय संवाद से और मजबूत होंगे। श्री डिक के व्यापक प्रशासनिक और संसदीय अनुभव की सराहना करते हुए श्री बिरला ने उन्हें दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संसदीय संबंधों को मजबूत करने का श्रेय दिया। श्री बिरला ने दोनों देशों की लोकतांत्रिक विरासत का जिक्र करते हुए कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया लोकतांत्रिक व्यवस्था के जरिए अपने नागरिकों के सामाजिक-आर्थिक कल्याण की दिशा में काम कर रहे हैं। श्री बिरला ने भारतीय संसद की बहुदलीय प्रणाली के संदर्भ में कहा कि भारतीय लोकतंत्र विविध दलों, दृष्टिकोणों और विचारधाराओं से समृद्ध और मजबूत होता है। उन्होंने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंतर-संसदीय संवाद दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों का एक महत्वपूर्ण घटक है। जी20 में भारत की अध्यक्षता का उल्लेख करते हुए, श्री बिरला ने आगामी जी20 और पी20 शिखर सम्मेलनों में ऑस्ट्रेलिया की सक्रिय भागीदारी पर विश्वास व्यक्त किया। इस अवसर पर श्री बिरला ने विशेष रूप से पी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए श्री डिक को भारत आने का औपचारिक निमंत्रण भी दिया। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज की भारत यात्रा के संबंध में श्री बिरला ने कहा कि इन यात्राओं ने आपसी संबंधों को एक नई दिशा दी है, जिसके कारण भारत और ऑस्ट्रेलिया हिंद महासागर क्षेत्र में क्षेत्रीय शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए बड़े पैमाने पर सहयोग करते हैं। श्री बिरला ने बंगलादेश की संसद की अध्यक्ष डॉ शिरीन शरमीन चौधरी के साथ बैठक में हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि हाल के वर्षों में बंगलादेश और भारत के बीच हुए उच्चस्तरीय दौरों से दोनों देशो के सम्बन्ध सशक्त हुए हैं। श्री बिरला ने कहा कि भारत और बंगलादेश के बीच सदैव सद्भाव और मैत्रीपूर्ण संबंध रहे हैं तथा भारत के लोग, सरकार और जनप्रतिनिधियों ने सदैव बंगलादेश का समर्थन किया है। उन्होंने आगे कहा कि विगत वर्षों में, दोनों देशों के बीच सड़क, रेल, वायु, अंतर्देशीय जलमार्ग, तटीय शिपिंग, विद्युत, ऊर्जा एवं डिजिटल जैसे क्षेत्रों में संपर्क बढ़ रहा है। श्री बिरला ने भारत को बंगलादेश का प्रतिबद्ध विकास भागीदार बताते हुए विश्वास व्यक्त किया कि पारस्परिक आर्थिक सम्बन्धों को नई गति देने से दोनों देशों को लाभ मिलेगा। बिरला ने संसदीय संस्थाओं को लोकतांत्रिक शासन का महत्वपूर्ण स्तंभ बताया और दोनों देशों के बीच संसद स्तरीय नियमित संवाद को बढ़ावा देने पर ज़ोर दिया। लोकसभा अध्यक्ष ने मॉरीशस की नेशनल असेंबली के माननीय स्पीकर श्री सुरूजदेव फकीर के साथ बैठक में कहा कि दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक काल से संबंध रहे हैं जो समय के साथ और घनिष्ठ होते जा रहे हैं। उन्होंने दोनो देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने पर हर्ष व्यक्त किया। श्री बिरला ने ओमान सल्तनत की मजलिस ए शूरा के अध्यक्ष खालिद हिलाल नसीर अल मावली के साथ बैठक में भारतीय लोकतंत्र की विशेषता की चर्चा करते हुए कहा कि भारत में जनमत के आधार पर सहज रूप से सत्ता का स्थानांतरण होता है। उन्होंने इच्छा व्यक्त की कि दोनों लोकतान्त्रिक देशों के बीच परस्पर बहुआयामी सहयोग विकसित हो और आपसी संबंध और सशक्त हों। ओमान के साथ अपने विशेष संबंधों को देखते हुए भारत ने जी-20 सम्मेलन के लिए ओमान को एक सम्मानित अतिथि देश के रूप में विशेष रूप से निमंत्रण दिया है। उन्होंने आशा जताई कि श्री अल मावली भारत में आयोजित किए जाने वाले नौंवे पी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। बहरीन के काउंसिल ऑफ रिप्रजंटेटिव्स के अध्यक्ष अहमद बिन सलमान अल मुस्लमान के साथ बैठक में श्री बिरला ने हर्ष व्यक्त किया कि दोनों देशों ने कोविड-19 महामारी से निपटने में एक दूसरे का पूर्णतः सहयोग किया है, जो गहन और मज़बूत द्विपक्षीय संबंधों को दर्शाता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में ऐसे आदान प्रदानों में वृद्धि होगी जिससे दोनों देशों के बीच संबंध और घनिष्ठ होंगे। बहरीन में रह रहे भारतीय समुदाय का उल्लेख करते हुए श्री बिरला ने कहा कि बहरीन भारतीयों के लिए पसंदीदा जगह है। उन्होंने आगे कहा कि वे भारतीय समुदाय की सुरक्षा, संरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करने के लिए बहरीन के नेतृत्व और सरकार को धन्यवाद देते हैं। लोकसभा अध्यक्ष ने मनामा में भारतीय दूतावास द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रवासी भारतीय समुदाय से भी संवाद किया। भारत और बहरीन के द्विपक्षीय संबंधों का उल्लेख करते हुए श्री बिरला ने कहा कि दोनों देशों के आपसी घनिष्ठ संबंध मानवीय संवेदनाओं तथा सांस्कृतिक मूल्यों पर आधारित हैं। श्री बिरला ने इस उपलब्धि का श्रेय प्रवासी भारतीयों के परिश्रम, निष्ठा, और उनकी कर्मशीलता को दिया और बहरीन के प्रति उनके योगदान की सराहना की। बहरीन में भारतीय समुदाय को दोनों देशों के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी है बताते हुए श्री बिरला ने कहा कि भारतीय समुदाय बहरीन की कुल आबादी का लगभग एक चौथाई हैै। भारतीय समुदाय ने बहरीन में व्यापार, राजनीति, सामाजिक कार्य, विज्ञान, संस्कृति, आदि जीवन के सभी क्षेत्रों में महत्वपूर्ण और स्पष्ट छाप छोड़ी है।...////...