तेहरान, 11 मार्च (संवाददाता) ईरान ने सऊदी अरब के साथ राजनयिक संबंधों को फिर से शुरू करने तथा दो महीने के भीतर दूतावासों और मिशनों को फिर से खोलने के समझौते की सराहना की है। ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एसएनएससी) के सचिव अली शामखानी ने शुक्रवार को कहा कि तेहरान-रियाद के बीच संबंधों की बहाली से क्षेत्रीय स्थिरता और सुरक्षा में सुधार होगा।...////...