नयी दिल्ली, 08 जून (संवाददाता) अर्जेंटीना के कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी ने अपने पुराने क्लब एफसी बार्सिलोना के बजाय अमेरिका की मेजर लीग सॉकर के इंटर मियामी क्लब से जुड़ने का फैसला किया है। स्पेन के अखबार मुंडो डिपोर्टिवो की बुधवार की रिपोर्ट के अनुसार, मेसी ने कहा, "मैं यह करना चाहता था। मैं बार्सिलोना में लौटने को लेकर उत्साहित था, लेकिन मुझे जिस तरह से क्लब छोड़कर जाना पड़ा था, मैं उस स्थिति में दोबारा नहीं पड़ना चाहता था। मैं अपना भविष्य दूसरों के हाथ में नहीं छोड़ सकता था।...////...