आइंडहोवन, 08 जून (संवाददाता) भारत को अपने यूरोप दौरे के दूसरे चरण के पहले मैच में मेज़बान नीदरलैंड के हाथों 1-4 की हार का सामना करना पड़ा है। भारत की ओर से बुधवार को खेले गये मुकाबले में हरमनप्रीत सिंह ने 11वें मिनट में गोल किया, लेकिन पेपिन रेयेंगा (17वां मिनट), बॉरिस बुरखार्ट (40वां मिनट) और ड्यूको टेलगेंकाम्प (41वां, 58वां मिनट) के गोलों से नीदरलैंड ने जीत हासिल कर ली।...////...