लंदन, 09 जून (संवाददाता) अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (89) और हरफनमौला शार्दुल ठाकुर (51) के जुझारू अर्द्धशतकों की बदौलत भारत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को 296 रन बनाये। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन चाय तक एक विकेट के नुकसान पर 23 रन बना लिये। ऑस्ट्रेलिया ने भले ही पहली पारी में 173 रन की बढ़त हासिल की, लेकिन रहाणे और शार्दुल के संघर्ष ने भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने का काम किया। दोनों ने सातवें विकेट के लिये 109 रन जोडे़ जो इंग्लैंड में सातवें विकेट के लिये भारत की छठी शतकीय साझेदारी है।...////...