दुबई, 25 जून (संवाददाता) पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने अपने हमवतन और दुनिया के नंबर तीन टेस्ट बल्लेबाज़ मार्नस लाबुशेन को गलतियां सुधारने के लिये अपनी खुद की पुरानी पारियां देखने की सलाह दी है। पॉन्टिंग ने आईसीसी की रिव्यू पॉडकास्ट पर कहा, “मैं इंतजार करूंगा कि वे (अपनी समस्याओं से जुड़े सवाल) मुझसे आकर पूछें। मैं कोच नहीं हूं इसलिये मैं उस जगह नहीं हूं कि उन्हें समझा सकूं। मैं सिर्फ एक पुराना ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हूं जो चीजों का आकलन कर रहा है।...////...