राउरकेला, 26 जून (संवाददाता) हॉकी इंडिया जूनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप की शुरुआत मंगलवार को यहां बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में हॉकी कर्नाटक और हॉकी जम्मू कश्मीर के बीच मुकाबले के साथ होगी। हॉकी इंडिया ने सोमवार को यह घोषणा की। जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप के सफल आयोजन के मात्र पांच दिन बाद 28 टीमें जूनियर महिला ट्रॉफी के लिये प्रतिस्पर्धा करेंगी। इन 28 टीमों को आठ समूहों में विभाजित किया गया है और प्रत्येक समूह के विजेता क्वार्टर-फ़ाइनल में आगे बढ़ेंगे।...////...