झांसी 25 जून (संवाददाता)वीरांगना नगरी झांसी के ध्यानचंद स्टेडियम में 15 दिनों तक प्रशिक्षण हासिल कर उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग टीम में शामिल हुई 12 खिलाडियों का दल रविवार की सुबह राष्ट्रीय यूथ महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए रवाना हो गया। मध्य प्रदेश के भोपाल में कल से शुरू होने जा रही राष्ट्रीय यूथ महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए उत्तर प्रदेश की टीम का चयन झांसी में किया गया। उत्तर प्रदेश की टीम के चयन से पहले झांसी के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 15 दिन के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था । उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग संघ के अनुरोध पर खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के समन्वय और क्षेत्रीय खेल कार्यालय झांसी में आयोजित इस शिविर में प्रदेश भर से आयी 24 बॉक्सिंग खिलाडियों के खेल को कोच रूखसार बानो ने और चमकाने में मदद की। प्रशिक्षण शिविर के बाद 12 खिलाडियों का चयन उत्तर प्रदेश की टीम में किया गया ।...////...