युवा पीढी को अनुशासन व अटूट देशभक्ति का पाठ पढाया है एनसीसी ने
25-Nov-2023 05:58 PM 1234693
नयी दिल्ली 25 नवंबर (संवाददाता) दुनिया का सबसे बड़ा वर्दीधारी युवा संगठन राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) रविवार को अपनी 75वीं वर्षगांठ मनाएगा। वर्ष 1948 में गठित बल के इस महत्वपूर्ण पड़ाव के स्‍मरणोत्‍सव के अवसर पर रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने ने शनिवार को यहां राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पूरे एनसीसी समुदाय की ओर से शहीद नायकों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। बल ने स्थापना के बाद से ही अनुशासन, नेतृत्व और अटूट देशभक्ति जैसे मूल सिद्धांतों के साथ युवाओं को प्रशिक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। श्री अरमाने ने राष्ट्र निर्माण में एनसीसी के उल्लेखनीय योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा,“एनसीसी आज एक असाधारण मंजिल पर पहुंच गई है। इन 75 वर्षों में यह प्रतिष्ठित संगठन अपने लोकाचार पर दृढ़ रहा और युवाओं के बीच एकता और अनुशासन का प्रतीक बनकर उभरा। उन्होंने एनसीसी समुदाय को उनकी असीम उपलब्धियों के लिए शुभकामनाएँ दी और उन्हें उनके भविष्य के प्रयासों में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।” इस मौके पर यहां कमला नेहरू कॉलेज की एनसीसी विंग की 26 प्रतिभाशाली लड़कियों के बैंड ने देशभक्ति की थीम पर प्रस्तुति दी। पिछले सात दशकों में एनसीसी की राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। संगठन ने लाखों एनसीसी कैडेटों के चरित्र को दिशा देने, कर्तव्य की भावना पैदा करने और भविष्य के लिए नेतृत्‍व को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। एनसीसी ने सामाजिक विकास, आपदा राहत, पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक सेवा जैसी विभिन्न पहलों में सक्रिय रूप से भाग लेकर सामाजिक ताने-बाने पर गहरी छाप छोड़ी है। इस अवसर एनसीसी कैडेटों ने दो सप्ताह तक चलने वाले अखिल भारतीय स्वच्छता और जागरूकता अभियान स्वच्छता ही सेवा का नेतृत्व किया, जिसमें कचरा मुक्त भारत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न प्रभावशाली कार्यक्रम शामिल थे। इसी तरह 1 अक्टूबर, 2023 को 15 लाख से अधिक कैडेट एक घंटे की ‘श्रमदान’ गतिविधियों में शामिल हुए और इस उद्देश्य में अपना योगदान दिया। संगठन की 75वीं वर्षगांठ के इस ऐतिहासिक दिवस के अवसर पर एनसीसी समाज और राष्ट्र निर्माण में भावी पीढी को दिशा प्रदान करने के लिए कृतसंकल्‍प है। इस अवसर को यादगार बनाने के लिए पूरे देश में रक्तदान अभियान, परेड, पुष्पांजलि समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम और एनसीसी द्वारा समर्थित उपलब्धियों और लोकाचार को प्रदर्शित करने वाले जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^