नयी दिल्ली, 25 नवंबर (संवाददाता) कृषि उपज प्रबंध क्षेत्र में काम करने वाली एक फर्म ने कृषि गोदामों की सुरक्षा और गुणवत्ता पर कम लागत के साथ निरंतर निगरानी के लिए सौर ऊर्जा से परिचालित कैमरों के प्रयोग की अवधारणा प्रस्तुत की है। सोहन लाल कमोडिटी मैनेजमेंट (एसएलसीएम) ने अपने ‘एग्रीसुरक्षा’ उद्यम के अंतर्गत 24/7 डिजिटल गोदाम निगरानी, केंद्रीय नियंत्रण और निगरानी और सभी गोदामों की जियोटैगिंग जैसे समाधान शामिल किए हैं।...////...